स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था, 7 सेक्शन पीएसी और 28 जवान तैनात

Share the news

रुद्रपुर। संवाददाता।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थलों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

 

एसएसपी ने साफ कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जवानों को पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम में एक सेक्शन पीएसी और एक सशस्त्र गार्द की तैनाती की गई है। सशस्त्र गार्द में एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। यानी जिले के सातों स्ट्रॉन्ग रूमों में कुल 07 सेक्शन पीएसी के साथ 07 हेड कांस्टेबल और 21 कांस्टेबल, यानी कुल 28 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

 

इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम परिसरों में सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग और बैकअप की नियमित जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए और यदि कोई संदिग्ध हलचल दिखे तो तत्काल कार्रवाई हो। प्रशासन की यह कड़ी निगरानी मतगणना तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *