रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मोबाइल झपटमारी और बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।अभियुक्तों के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज थी। सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार युवकों की पहचान गिरफ्तार युवकों की पहचान आशीष पुत्र चितवन्त निवासी नई बस्ती खानपुर, थाना विलासपुर, जतिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी नई बस्ती खानपुर, थाना विलासपुर और विनीत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पीलीकोठी ट्रांजिट कैम्प के रूप में हुई है।
चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
