रामनगर (नैनीताल)। जिले के रामनगर क्षेत्र में शनिवार, 2 अगस्त को प्रशासन ने अवैध मजारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ढेला और ढिकुली क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट परिसरों में बनी तीन अवैध मजारों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ निजी परिसरों के भीतर बिना अनुमति धार्मिक ढांचे बनाए जा रहे हैं। इन शिकायतों की जांच के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, वन विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने ढेला क्षेत्र की दो और ढिकुली क्षेत्र की एक मजार को गिराया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि यह सभी मजारें अवैध रूप से और बिना किसी वैध दस्तावेज के खड़ी की गई थीं। उन्होंने कहा कि किसी को भी सरकारी या निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर धार्मिक ढांचा खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भविष्य में भी ऐसी अवैध संरचनाओं के खिलाफ इसी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरी कार्रवाई के पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में अवैध धार्मिक स्थलों व मस्जिदों के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के तहत पूरे राज्य में धार्मिक स्थलों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन में जो भी ढांचे अवैध पाए जा रहे हैं, उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इन स्थलों को मिलने वाली फंडिंग के स्रोतों की भी जांच के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन की यह कार्रवाई क्षेत्र में साफ संदेश दे रही है कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।