जिले से लापता तीन बच्चे दिल्ली-हरियाणा से बरामद

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीन लापता बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों की सुरक्षित वापसी से घरों में खुशी की लहर दौड़ गई।

 

एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले आजाद नगर किच्छा की एक बालिका को हरियाणा के पानीपत से बरामद किया। यह बालिका 23 सितंबर 2024 को घर से नाराज होकर चली गई थी। काउंसलिंग के बाद उसे परिवार के सुपुर्द किया गया। इसी तरह किच्छा क्षेत्र सुनहरी से डेढ़ साल पहले लापता हुए बालक हिमांशु को पंचकूला से बरामद किया गया, जबकि थाना आईटीआई से आठ माह पूर्व गुमशुदा हुए बालक अभिषेक को दिल्ली से सकुशल खोज निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लंबे समय से लापता इन बच्चों की तलाश आसान नहीं थी, लेकिन टीम ने लगातार प्रयास कर तीनों को ढूंढ निकाला। इस सफलता में एसआई नीरज सिंघल, कांस्टेबल सुरेश गिरी, महिला कांस्टेबल ममता मेहरा, गीता जोशी और प्रियंका कोरंगा की अहम भूमिका रही। बच्चों की सकुशल वापसी से परिजनों के चेहरे खिल उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *