नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बाजपुर स्थित कैंप कार्यालय का ताला तोड़कर चोर 27 हजार नकदी, दस्तावेज सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसआई को तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का वार्ड नंबर 11 भौना कॉलोनी में स्थित कैंप कार्यालय को बंद कर कार्यालय प्रभारी अभिषेक तिवारी 20 अक्तूबर शाम को गया था। 21 अक्तूबर को नैनीताल में जन आक्रोश रैली होने के कारण कार्यालय बंद रहा।
मंगलवार सुबह अभिषेक तिवारी कैंप कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है और अंदर कमरे में सामान बिखरा है। दराज से करीब 27 हजार रुपये की नकदी गायब थी।
इसके अलावा मंदिर के पास तांबे सहित अन्य धातु का पूजा सामान, एसी की वायर भी गायब था। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी यशपाल आर्य को दी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के कैंप कार्यालय पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। वहीं घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने कांगेस नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग की अगुवाई में कोतवाली पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एसआई देवेंद्र मनराल को तहरीर सौंपी। सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
नगराध्यक्ष गर्ग ने बताया कि कार्यालय से पहले भी छुटपुट चोरियां हुई हैं जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। कहा कि तीन दिन में घटना का खुलासा नहीं होने पर कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहां विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी, ब्लाॅक अध्यक्ष पवन शर्मा, रजनीत सोनू, रेशम यादव, जैदी खान, तनवीर खान आदि मौजूद रहे।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा कोतवाली में सोमवार देर रात डेढ़ बजे तक सर्किल मीटिंग के लिए डेरा डाले हुए थे। चोरों ने नेता प्रतिपक्ष के कैंप कार्यालय को खंगाला लिया। क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं को लेकर आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।