वीडियोग्राफी के साथ केबल जब्त, विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्रवाई की तैयारी
रुद्रपुर। विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने प्रीतविहार कॉलोनी में छापा मारते हुए बिजली चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। टीम ने मौके से अवैध रूप से बिछाई गई विद्युत केबल जब्त की है। पकड़े गए उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 20 जून 2025 को अधिशासी अभियंता शुभम कुमार, सहायक अभियंता सतर्कता अमित चंद्र आर्या, लाइनमैन यूनूस अली और विभागीय सुरक्षा कर्मियों की टीम सरकारी वाहन से क्षेत्र में विद्युत जांच पर निकली थी। जांच के दौरान सुबह करीब 10:57 बजे टीम प्रीतविहार कॉलोनी निवासी शान अहमद पुत्र सफीक अहमद के घर पहुंची, जहां बिना किसी विधिवत कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
जांच में वहां 2 कोर की लगभग 8 मीटर लंबी केबल मिली, जिसे टीम ने लाइनकर्मी की मदद से उतरवाकर जब्त किया और फर्द तैयार की गई। बरामद केबल को कपड़े में लपेटकर सील किया गया तथा नमूना मोहर लेकर विभागीय कार्यालय में सुरक्षित जमा कराने की प्रक्रिया की गई।
मौके पर मौजूद शान अहमद से पूछताछ की गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने आपसी रंजिश के डर से गवाही देने से इनकार कर दिया। विभाग की टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई, जिसे पेन ड्राइव में सुरक्षित रखकर सील किया गया है।
इस संबंध में शान अहमद के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की बिजली चोरी पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।