छतरपुर में बाघिन अपने दो शावको के साथ दिखाई दी।
रुद्रपुर। रूद्रपुर हल्द्वानी रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग छतरपुर 107 नंबर गेट के गेट मैन सुखदेव को आज देर रात करीब 11:30 बजे एक बाघिन अपने दो शावको के साथ टहलती हुई दिखाई दी है।
जिसके बाद गेटमैन सुखदेव ने बाघिन और उसके दो शावको को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और उसने रेलवे के व्हाट्सएप्प ग्रुप में वायरल कर दिया।
वही बाघिन और उसके दो शावको के साथ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।