रुद्रपुर। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे गांधी पार्क में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने चार छोटे बच्चों के साथ पार्क में सोती मिली और किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि महिला ने जहर खा लिया है। सूचना मिलते ही बाजार चौकी पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की पूजा व सिद्धि मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचकर टीम ने महिला और बच्चों की हालत जांची तो सभी जीवित और होश में मिले। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो वह मानसिक रूप से अस्थिर नजर आई और साफ-साफ कुछ नहीं बता पाई। उसने सिर्फ इतना कहा कि वह हल्द्वानी से आई है और उसका पति शराब पीकर उसे परेशान करता है, जिससे तंग आकर वह यहां आ गई।
पुलिस ने महिला और उसके चारों बच्चों को एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि महिला के जहर खाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन जांच में यह सूचना अफवाह साबित हुई। मामले की जांच जारी है।