उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर ज़िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किच्छा के चुटकी देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर देर रात बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने, टोल बैरियर जबरन खोलने और कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप लगा है।
घटना रात के समय की है जब टोल प्लाजा पर कुछ लोग पहुंचे और बूम बैरियर को जबरन खोल दिया। आरोप है कि इन लोगों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और टोल के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ मचाई। इतना ही नहीं, कैश रूम का दरवाज़ा भी तोड़ दिया गया, इस दौरान वहां मौजूद सादी वर्दी में आए चौकी इंचार्ज से भी धक्का-मुक्की की गई।
(सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी)
“मारपीट की सूचना मिली है। टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
टोल कर्मी अनुज तिवारी ने किच्छा कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टोल के भीतर मारपीट और हंगामा हो रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।