ट्रांजिट कैंप में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसी के घर में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रांजिट कैंप निवासी 22 वर्षीय विश्वजीत मलिक ने मंगलवार को सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, विश्वजीत मलिक का एक किरायेदार लड़की से आपसी बातचीत थी। इस संबंध का दोनों ही परिवारों ने विरोध किया जा रहा था। विवाद के चलते करीब 20-25 दिन पहले विश्वजीत को दिल्ली अपनी मौसी के यहां भेज दिया गया था। छह जुलाई को दोनों पक्षों के बीच बातचीत और विवाद निपटाने के लिए उसे वापस रुद्रपुर बुलाया गया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब घर के अन्य सदस्य बाहर गए थे, तब विश्वजीत ने घर के एक कमरे में चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर फांसी लगा ली। उसके बड़े भाई किशन मलिक उसे कमरे में देखा तो दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाम को परिजन विश्वजीत का शव लेकर ट्रांजिट कैंप थाना पहुंचे और हंगाम करते हुए लड़की पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।