वाहन स्वामी ने परिवहन आरक्षी के साथ की मारपीट, वर्दी फाड़ी, जबरन छुड़ाया वाहन

Share the news

किच्छा, संवाददाता

थाना पुलभट्टा अंतर्गत ग्राम बरा में वाहन चैंकिग के दौरान स्कूल बस के प्रपत्रों में कमी मिलने पर सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी ने वाहन को सीज कर दिया। आरोप है कि इससे गुस्साए वाहन स्वामी ने परिवहन आरक्षी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी और वाहन को जबरन छुड़ा लिया। संभागीय परिवहन अधिकारी ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते मंगलवार दोपहर दो बजे

नियमित चैकिग के दौरान उन्होंने प्रवर्तन दल के साथ बरा मार्ग पर वाहन संख्या यूके 06 पीए- 1256 को प्रपत्र जांचने के लिए रोका। वाहन के प्रपत्रों की जांच में वाहन बिना वैध फिटनेस, टैक्स, परमिट, लाईसेस, इन्श्योरेन्स बिना प्रदूषण के पाया गया। एमवी एक्ट की धाराओं में वाहन को सीज करने से पूर्व उन्होंने वाहन में बैठे बच्चों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए वाहन चालक कुलवंत सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह के साथ परिवहन आरक्षी गौरव खाती को जाने के लिए निर्देशित किया। लगभग आधे घंटे के बाद परिवहन आरक्षी गौरव सिंह खाती ने प्रवर्तन दल के परिवहन उपनिरीक्षक मनोज सिंह भंडारी को उनके मोबाइल पर बताया कि स्कूल गेट पर वाहन स्वामी ने अपने दो तीन साथियों के साथ मिलकर उसे जबरन वाहन से नीचे खींच लिया। आरोपियों ने गौरव के साथ गाली गलौच करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और वाहन को जबरन छुड़ा लिया। सूचना मिलते ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार सिंह प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां दो तीन लोग मौजूद थे और गौरव की वर्दी फटी हुई थी। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *