रुद्रपुर, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यकर विभाग की संयुक्त आयुक्त सिमिता भास्कर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ठेकेदारों को त्रैमासिक नोड्यूज उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें बार-बार विभाग के चक्कर न लगाने पड़ें।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि जनपद में नगर निगम, नगर पालिका, ग्रामीण निर्माण, पेयजल, लोक निर्माण, सिंचाई और जिला पंचायत सहित कई विभागों के टेंडरों में भाग लेने के लिए राज्यकर विभाग का नोड्यूज जरूरी होता है। अक्सर हर सप्ताह अलग-अलग विभागों में टेंडर निकलते हैं, जिससे ठेकेदारों को बार-बार नोड्यूज बनवाना पड़ता है। इससे न केवल विभाग पर अतिरिक्त भार पड़ता है बल्कि ठेकेदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि त्रैमासिक नोड्यूज जारी किया जाए और उस पर पत्रांक संख्या अंकित न की जाए तो ठेकेदारों की दिक्कतें काफी हद तक दूर हो जाएंगी। इस पर संयुक्त आयुक्त सिमिता भास्कर ने भरोसा दिलाया कि वह उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएंगी और समाधान की दिशा में प्रयास करेंगी। इस मौके पर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, ठेकेदार एसोसिएशन से मोहित बत्रा और राजेश कामरा भी मौजूद रहे।