उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जेल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस जानकारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने जानकारी दी कि 7 अप्रैल को सभी बंदियों की स्वास्थ्य जांच कराई गई थी, जिसमें इन 15 कैदियों की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई है। इन सभी मरीजों को एक अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और उनका नियमित उपचार किया जा रहा है।
प्रशासन का कहना है कि अन्य कैदियों में डर और भ्रम की स्थिति न बने, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस समय हरिद्वार जिला कारागार में लगभग 1100 बंदी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2017 में भी हरिद्वार जेल में 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। यह एक बार फिर से जेलों में स्वास्थ्य जांच और जागरूकता की अहमियत को उजागर करता है।