उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक बेहद दर्दनाक और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। एक ऐसा परिवार, जो अभी मां की मौत के ग़म से उबर भी नहीं पाया था, उसी घर में 5 दिन के भीतर एक और बड़ी त्रासदी ने दस्तक दे दी। मां को मुखाग्नि देने वाला बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा… उसे जंगल में गुलदार ने अपना शिकार बना लिया।
घटना देहरादून के लालतप्पड़ जंगल की है, जहां हरिद्वार जिले का रहने वाला 36 वर्षीय राजू अपने छोटे भाई संजू के साथ जंगल में पत्ते तोड़ने गया था। राजू की मां का निधन पांच दिन पहले ही हुआ था और राजू ने ही उन्हें मुखाग्नि दी थी।
परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, ऐसे में मां की तेरहवीं में खर्च के लिए राजू 30 मई की सुबह जंगल चला गया। लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।
जैसे ही दोनों भाई जंगल में पत्ते तोड़ रहे थे, तभी अचानक एक गुलदार ने राजू पर हमला कर दिया। भाई संजू के अनुसार गुलदार ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने जंगल से राजू का शव बरामद किया है। देहरादून डीएफओ नीरज शर्मा ने पुष्टि की है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि राजू के परिवार में बीते कुछ समय में एक के बाद एक कई दुखद घटनाएं घटीं — पिता की हादसे में मौत, फिर छोटे भाई की असमय मृत्यु और अब मां के बाद खुद राजू की भी दर्दनाक मौत। इस घटना ने पूरे इलाके को ग़मगीन कर दिया है।