सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया: डीएम

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के निर्वाचन को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन, जांच, नाम वापसी और मतगणना की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएं। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन होगा। नाम निर्देशन पत्रों की जांच उसी दिन अपराह्न 3:30 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है, जबकि मतदान 14 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और मतदाता की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी। मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहेंगे। मास्टर ट्रेनर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने निर्वाचन प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र में प्रत्याशी, प्रस्तावक और अनुमोदक तीनों के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं, तथा सभी निर्वाचित सदस्य होने चाहिए। आरक्षित पदों हेतु जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। मतदान के लिए मतदाता को निर्वाचित सदस्य होने का प्रमाणपत्र व एक वैध पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने से पहले मतपेटी को खाली दिखाया जाएगा, जिसकी पुष्टि प्रत्याशी अथवा उनके प्रस्तावक/अनुमोदक करेंगे। मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शशि, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, विभिन्न उप जिलाधिकारी एवं सभी आरओ-एआरओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *