रुद्रपुर के ईश्वर कॉलोनी क्षेत्र में एक दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने और तलवार लहराने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार हरीश मदान की ओर से कोतवाली रुद्रपुर में आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
घटना रविवार शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। हरीश मदान ने बताया कि वह अपनी दुकान पर ग्राहकों से बात कर रहे थे, तभी सामने की दुकान चलाने वाले गुरचरण सिंह (स्वामी – खालसा इलेक्ट्रॉनिक्स) ने अचानक गाली-गलौच शुरू कर दी और उत्तेजित होकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद आरोपी अपनी दुकान से तलवार लेकर बाहर आया और हरीश मदान की दुकान की ओर बढ़ा। इस पूरी घटना को पीड़ित ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया है, जो अब सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा गया है।
हरीश मदान ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें व उनके कारोबार को लेकर जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोप की पुष्टि के लिए मोबाइल वीडियो फुटेज की भी समीक्षा की जा रही है।