नैनीताल हाईवे पर सड़क हादसे में घायल हुए युवक और युवती की मदद कर विधायक शिव अरोरा ने मानवता की मिसाल पेश की है। विधायक ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जोरों पर है। आइए जानते हैं पूरी खबर…
सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे विधायक शिव अरोरा हल्द्वानी से लौट रहे थे। नैनीताल हाईवे स्थित मॉल के पास उन्होंने सड़क पर एक युवक और युवती को घायल अवस्था में पड़े देखा।
विधायक तुरंत अपनी गाड़ी से उतरे और स्थिति का जायजा लिया। पता चला कि हल्द्वानी निवासी निशा नेगी और दीपक चौहान की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे वे घायल हो गए थे।
विधायक ने तुरंत अपनी शॉल निकालकर युवती को लपेटा और घायलों को अपनी ही गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया, जबकि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
विधायक शिव अरोरा के इस नेक काम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। लोग उनकी मानवता भरी पहल की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे ही अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।