रुद्रपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को मेयर विकास शर्मा ने ग्राम कीरतपुर में भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में जनसंपर्क किया।
मेयर ने प्रत्याशी कोमल चौधरी, उनके पति उपेंद्र चौधरी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में गांवों के लिए अनेक विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ तभी पूरी तरह मिल सकता है जब स्थानीय प्रतिनिधि भी भाजपा के हों। जनसंपर्क में विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता तरुण दत्ता, धीरेंद्र मिश्रा, विनय बत्रा, प्रतीक सिंह, हरीश भट्ट, निर्मला सिंह, राजेश पासी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल रहे।