*”शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर चापड़ से किए थे टुकड़े, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद; जानें पूरा मामला।*

Share the news

रुद्रपुर में पांच वर्ष पहले ट्रांजिट कैंप में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर चापड़ से टुकड़े करने वाले दोषी को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने मुख्य अभियुक्त के दोषी दोस्त को सात साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी है।

23 सितंबर 2019 को रेशमबाड़ी निवासी रिक्शा चालक हेतराम ने ट्रांजिट कैंप थाने में प्रेमपाल निवासी राजा काॅलोनी और मूल निवासी ग्राम भैंसिया थाना बहेड़ी बरेली के खिलाफ अपनी पत्नी गीता की हत्या का केस दर्ज कराया था। हेतराम का कहना था कि उनकी पत्नी गीता का प्रेमपाल से प्रेम संबंध था। 10 महीने से गीता प्रेमपाल के साथ रह रही थी। 22 सितंबर को प्रेमपाल ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को तीन टुकड़े कर बोरे में भर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर 27 सितंबर 2019 को प्रेमपाल को पंजाब के होशियारपुर जिले के बुल्लोवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

प्रेमपाल ने बताया था कि गीता से मनमुटाव के बाद उसने गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अपने दोस्त सुरेंद्रपाल के साथ मिलकर शव के तीन टुकड़े कर बोरों में भर दिया था लेकिन वह बोरे को ठिकाने लगाते, इससे पहले ही लोगों ने उनको देख लिया था। इस पर वे कमरे में बोरा छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर चापड़ और घटना के दौरान पहने कपड़े बरामद किए थे। पुलिस ने 28 सितंबर 2019 को सुरेंद्रपाल को भी गिरफ्तार किया था।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला में प्रेमपाल की पैंट और सुरेंद्र पाल के गमछे में लगा खून घटनास्थल से एकत्र मृतका के खून से मैच हो गया था। इस मुकदमे की सुनवाई तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश चंद्र आर्य की अदालत में हुई थी। गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर प्रेमपाल पर हत्या और सुरेंद्र पाल पर साजिश और साक्ष्य छिपाने का दोष सिद्ध हो गया। शुक्रवार को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रेमपाल और सुरेंद्रपाल को सजा सुनाई। अदालत ने प्रेमपाल पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी मृतका

ट्रांजिट कैंप में हुए गीता हत्याकांड से हर किसी की रूह कांप गई थी। प्रेमी की सनक का शिकार हुई गीता पांच मासूम बच्चों को छोड़कर गई थी। उसने प्रेमी से शादी भी कर ली थी। गीता के बाद प्रेमपाल का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग हो गया था। इसको लेकर गीता से उसका विवाद होता था। घटनावाली रात उसने शराब पी थी और इसी विवाद में गीता की हत्या की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *