Spread the love

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निलंबित रणजीत सिंह को कमेटी ने प्रबंधक पद पर बहाल कर दिया है। कमेटी के सदस्यों ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी की बैठक अध्यक्ष जोगिंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 14 माह से प्रबंधक पद से निलंबित चल रहे रणजीत सिंह को सर्वसम्मति से बहाल करने का निर्णय लिया गया। बहाली की सूचना पर गुरुद्वारा कार्यालय पहुंचे रणजीत सिंह को कमेटी के सदस्यों और कार्यालय स्टाफ ने सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

बता दें कि 28 फरवरी 2023 को निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष हरबंस सिंह चुघ ने पिछली कमेटी के दौरान ऑडिट रिपोर्ट को आधार बनाते हुए रणजीत सिंह को निलंबित कर सुखवंत सिंह भुल्लर को प्रभारी प्रबंधक बनाया था। कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जोगिंदर सिंह संधू और महासचिव अमरजीत सिंह ने बताया कि कमेटी के पूर्व प्रधान जसविंदर सिंह गिल व सेवा सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट में रणजीत सिंह को क्लीन चिट दी थी। इस दौरान कमेटी के सचिव हरभजन सिंह, सदस्य दवेंदर सिंह, गुरदयाल सिंह, सुखवंत सिंह पन्नू, गुरवंत सिंह सोनी, हरभाग सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, बलदेव सिंह चीमा, रंजीत सिंह ढिल्लों, जगजीत सिंह, गुरु साहब सिंह आदि मौजूद थे।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक पद पर बहाल रणजीत सिंह ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि वह पिछले 30 वर्ष से विभिन्न पदों पर गुरु घर की सेवा करते आ रहे हैं। पूर्व कमेटी के कार्यकाल के दौरान गुरुद्वारा के एक सेवादार ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई ने कमेटी के निवर्तमान महासचिव प्रीतम सिंह संधू और सचिव केहर सिंह के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दर्ज रिपोर्ट वापस करने का दबाव बनाने के लिए उनको निलंबित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *