*”नशे के सौदागरों की कमर तोड़कर उन्हें भेजा जाएगा सलाखों के पीछे”:- एसएसपी मणिकांत मिश्रा*

Share the news

काशीपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने कहा कि नशे के सौदागरों की कमर तोड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। ताकि नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ी जा सके।

 

यह बातें रविवार की देर शाम कोतवाली में एसएसपी मणिकांत मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वन विभाग कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले तस्करों की धरपकड़ के लिए टीम लगी हुई हैं। कहा कि कुछ स्थानों पर महिला संबंधी अपराध सामने आए हैं। इसमें शामिल एवं कृत्य करने वाले सफेदपोश समेत आरोपी खुले घूम रहे हैं, मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

 

एसएसपी ने कहा कि जिले में साइबर ठगों के खिलाफ केस बहुत दर्ज हुए हैं, ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देकर बॉर्डर पार करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए बिजनौर और बरेली पुलिस के अधिकारियों से वार्ता हुई है। शीघ्र ही एक बैठक की जाएगी। संबंधित बॉर्डरों से सटे थानों से वार्ता कर आरोपियों को एक दूसरे को शेयर किया जाएगा। बताया कि जिले में 606 सीसीटीवी लगे हैं जिन लोगों ने कैमरे लगा रखे हैं, उनसे अपील है कि वह एक कैमरा सड़क की ओर जरूर लगाएं। प्रेसवार्ता से पूर्व उद्योगपतियों एवं पुलिसकर्मियों ने एसएसपी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *