मुठभेड़ में घायल बदमाश पुलिस अभिरक्षा से फरार, महकमे में मचा हड़कंप…

Share the news

हरिद्वार जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भगवानपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया घायल बदमाश पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव की है। सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें अंशुल नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई थी। अंशुल हरचंदपुर, कोतवाली मंगलौर का निवासी है। घायल हालत में उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस अभिरक्षा में वह जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में रखा गया था।

मंगलवार सुबह अंशुल लघुशंका का बहाना बनाकर वॉर्ड के बाथरूम गया और खिड़की से कूदकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार बदमाश की तलाश में जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

(एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल):

“बदमाश अस्पताल से बाथरूम जाने के बहाने खिड़की के रास्ते फरार हुआ है। उसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है।”

गौरतलब है कि अंशुल पर फरवरी माह में नन्हेड़ा गांव में लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। उस मामले में पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी शिवम मौके से फरार हो गया था, जबकि अंशुल को घायल अवस्था में पकड़ा गया।

पुलिस की हिरासत से बदमाश का फरार होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि पुलिस उसे कब तक दोबारा गिरफ्तार कर पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *