Spread the love

काशीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रकृति के संरक्षण संवर्धन के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील का असर हो रहा है. छात्र नेता वासु शर्मा के जन्मदिन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे समेत अनेक भाजपाइयों के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान अरविंद पांडे ने कांग्रेस के चरित्र पर सवाल उठाए है और बजट की सराहना की है।

अरविंद पांडे ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए उसका संरक्षण संवर्धन बहुत आवश्यक है. इसलिए आपके जीवन में जब भी कोई ऐसा समय आए, जिससे कि वह दिन यादगार बनकर रहे, उस दिन को यादगार बनाने के लिए पेड़ जरूर लगाएं. केदारनाथ को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर सियासत गरमा गई है. केदारनाथ बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस इस यात्रा का संचालन कर रही है।

कांग्रेस की केदारनाथ बचाओं यात्रा पर गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमेशा सनातन परंपराओं का कांग्रेस ने मजाक उड़ाया है. आज जो ये कांग्रेस कर रही है, ये अपने राजनीति वोटों का लाभ लेने के लिए एक दिखावा कर रही है. कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा आपस में मेल नहीं खाते हैं।

अरविंद पांडे ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता के लिए बजट विकास का और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए है. देश की ताकत विश्व के अंदर बढ़े ऐसा ये बजट है. इस बजट से हमारे देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ा है. आम जनता का सम्मान बढ़ा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने वाला बजट है. इस बजट ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *