एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दबंग एक युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं. मामला सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर बताया जा रहा है. पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. बताया गया है कि मारपीट करने वाले दबंग लोग युवक को बाइक से जबरन उठा कर ले गए और कमरे में बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है. अब दबंगो द्वारा की गई पिटाई का मामला पुलिस के पास पहुंचा है. पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रुड़की में सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया गया है. बताया गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणी करने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई थी. जिसके बाद मारपीट कर रहे लोगों ने वीडियो में पिट रहे युवक को पहले जबरन बाइक से नीचे उतारा. फिर एक कमरे के अंदर बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
इस दौरान युवक दबंगों से हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी भी मांगता रहा. बावजूद इसके दबंगों ने उसे नहीं बख्शा और लगातार उसकी लात घूसों से पिटाई करते रहे. इसके बाद किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पीड़ित युवक अब पुलिस के पास पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।