रुद्रपुर। बीते दिन हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बातों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने सबसे ज्यादा हैवानियत और क्रुरता महिला पर दिखाई है, जबकि उसके पति को सोते वक्त एक ही वार में मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही जिस धारदार हथियार का प्रयोग किया था, वह काफी वजनी रहा होगा।
बता दें बुधवार की रात दो बजे वार्ड 7 शिवनगर-आजाद नगर निवासी संजय यादव और सोनाली मंडल की राज उर्फ जगदीश निवासी अनवा शाहजहांपुर यूपी ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी,जबकि बुजुर्ग महिला गौरी मंडल को गंभीर रुप से घायल कर दिया था। शुक्रवार को जब दोहरे हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के सामने आई। तो वह भी हैवानियत व क्रुरता को देख हैरान रह गई। दंपत्ति का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ अखिलेश कुमार और फिजिशियन डॉ एमके तिवारी के पैनल द्वारा किया गया। रिपोर्ट में पाया कि हत्यारे ने जिस धारदार हथियार का प्रयोग किया है, उसका वजन एक किलोग्राम के करीब होगा और नुकीलेदार हथियार से सबसे पहले 38 वर्षीय संजय यादव पर किया, चूंकि संजय गहरी नींद में था। तब हत्यारोपी ने एक ही वार में उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी। आशंका जताई कि जब आंख खुलने पर 32 वर्षीय सोनाली उठी होगी। उस वक्त हत्यारोपी ने उसकी गर्दन पर चार द्यातक प्रहार किए और जब वह तडपते हुए पलटी होगी। उस वक्त पीठ पर एक वार किया। जिससे उसके फेफडे डैमेज हो गए। दोनों की मौत का कारण श्वास नली कटने और अंदरुनी अंगों के डैमेज होने के कारण हुई है। पैनल चिकित्सकों की रिपोर्ट ने हत्यारे की क्रुरता को दर्शाया है। जो हत्यारोपी को कड़ी सजा दिल वाले में भी मददगार साबित होगी। फिलहाल दोहरे हत्याकांड से शहर का माहौल गरमाया हुआ है।