*गजब” कर्मचारी को Boss ने निकाला WhatsApp ग्रुप से बाहर तो नाराज कर्मचारी ने स्टाफ के सामने बॉस की डंडों से पिटाई, पढ़िए पूरा मामला…*

Share the news

गजब का मामला सामने आया है, जहां जब एक कर्मचारी को बॉस ने व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया तो गुस्साए कर्मचारी ने स्टाफ के सामने अपने बॉस की पिटाई कर दी…

बता दें की महाराष्ट्र के पुणे जिले में कंपनी के कर्मचारी और बॉस के बीच अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने के बाद एक कर्मचारी आहत हो गया. गुस्से में आकर कर्मचारी ने ऑफिस के लोगों के सामने ही बॉस की डंडों से पिटाई कर दी. इसके साथ ही गुस्साए कर्मचारी ने ऑफिस में तोड़फोड़ की और बॉस का आईफोन भी तोड़ दिया. यह पूरी घटना पुणे के चंदन नगर के ओल्ड मुंडवा रोड स्थित एक कंपनी की है।

 

जहां एक 1 दिसंबर की दोपहर ऑफिस के वॉट्सएप ग्रुप से निकाले जाने के बाद कर्मचारी सत्यम शिंगवी का गुस्सा बॉस पर ही फूट पड़ा. बॉस की हुई पिटाई के बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

 

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के बॉस का नाम अमोल शेषराव ढोबले है. जिसकी उम्र 31 साल है. वह पुणे के खांडवे नगर, लोहेगांव का रहने वाले हैं. अमोल शेषराव इंस्टा गो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. कंपनी के मालिक अमोल ने बुधवार को चंदन नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

 

कर्मचारी के खिलाफ कई लोगों ने की शिकायत

पुलिस ने आरापी कर्मचारी सत्यम शिंगवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504, 506 और 427 के साथ-साथ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि कंपनी के कई लोगों ने शिंगवी के खिलाफ शिकायते दी हैं. कंपनी के लोगों के साथ उसके व्यवहार सही नहीं है. इसको लेकर शिकायत में चिंता जताई गई.

 

वॉट्सएप ग्रुप से हटाए जाने का पूछा कारण

पुलिस ने कहा कि शिंगवी से संपर्क करके शिकायतों का समाधान करने का प्रयास करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. नतीजतन कंपनी के बॉस ढोबले ने शिंगवी को कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया. इसके चलते गुस्से में आकर शिंगवी ने ऑफिस में अपने ही बॉस ढोबले पर मारपीट शुरू कर दी. वॉट्सएप ग्रुप से हटाए जाने का स्पष्टीकरण मांगा.

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने बांस की छड़ी से बॉस की पिटाई की. ऑफिस में तोड़फोड़ के साथ ही बॉस के आईफोन को भी तोड़ दिया. आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *