ट्रांजिट कैंप में नाले में युवक का शव मिला, नाले में उल्टा पड़ा था शव, हाथ प्लास्टिक के कट्टे से बंधे थे

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक नाले से युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। युवक का शव प्लास्टिक के बोरे में आधा लिपटा हुआ था और उसके पैर नाले से बाहर नजर आ रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में पुलिस को सूचना मिली कि युवक का शव नाले में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि युवक का शव उल्टा पड़ा था और उसका सिर और छाती का हिस्सा बोरे में लिपटा हुआ था। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है। उसके पास से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और कुछ कागज मिले हैं, जिनसे मृतक की पहचान देवरतन सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल तजुआ बरेली के रूप में हुई है। हालांकि की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जिस हालत में शव मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *