रुद्रपुर, संवाददाता।
कल्याणी नदी में बुधवार को डूबे 17 वर्षीय किशोर सूरज कोली का शव गुरुवार सुबह करीब 20 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। रम्पुरा निवासी सूरज अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, जहां वह तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात तक कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार सुबह सूरज के दोस्तों ने ही उसका शव प्रीत विहार क्षेत्र में खेत के पास एक पेड़ के नीचे पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। गुरुवार को मेयर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोरा, एसडीएम मनीष बिष्ट व तहसीलदार दिनेश कुटौला ने परिजनों को चेक सौंपा।
सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए दोबारा निकल ही रही थी कि शव मिलने की सूचना मिल गई।