*”देवभूमि में बर्बरता की हद पार..” पहले शख्स ने तीन बच्‍चों को पहले बेल्‍ट से बुरी तरह पीटा; फ‍िर इंस्टाग्राम पर डाल दिया वीडियो; मुकदमा दर्ज…*

Share the news

तीन बालकों की बेल्ट से पिटाई कर उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों को गोगामंडी सर्वप्रिय विहार के पास कुमार टायर वाली गली और राजा गार्डन निवासी दो किशोरों ने रोका व बच्चों के साथ गाली गलौज की।

हरिद्वार: पुलिस के मुताबिक, अनुराधा शर्मा निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल ने शिकायत दी कि उनके दो बच्चे और उनके साथ सहपाठी स्कूल से घर आ रहे थे। तीनों बच्चों को गोगामंडी सर्वप्रिय विहार के पास कुमार टायर वाली गली और राजा गार्डन निवासी दो किशोरों ने रोका व बच्चों के साथ गाली गलौज की।

कनखल थाना प्रभारी भावना कैथोला ने बताया कि अनुराधा शर्मा निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल ने शिकायत देकर बताया कि उनके दो बच्चे और कक्षा में पढ़ने वाला दोस्त तीनों स्कूल से घर वापस आ रहे थे। तीनों बच्चों को कुमार टायर वाली गली में रहने वाले किशोर और राजा गार्डन के रहने वाले उसके साथी ने गोगा मंडी सर्वप्रिय विहार के पास रोक लिया। इस दौरान दोनों किशोर ने तीनों बच्चों से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। बच्चे गणेशपुरम की तरफ भागे तो दोनों ने बच्चों को गली के अंत में पकड़ लिया। आरोप है की लात, घूंसों और बेल्ट से बच्चों को बुरी तरह पीटा। हत्या करने की धमकी दी। पिटाई के कारण बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।

तीनों बच्चों को राहगीरों ने बचाया। आरोप है की एक किशोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बच्चों का वीडियो डालकर अपशब्द लिखे हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *