श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार, पुलिस की सख्त निगरानी जारी..

Share the news

अमृतसर से बड़ी खबर आ रही है। सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर इस पूरे मामले पर थोड़ी ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले सोमवार से लगातार पांच बार धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिनमें आरडीएक्स से श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद पुलिस, अर्धसैनिक बल और टास्क फोर्स ने श्री हरमंदिर साहिब परिसर और आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया। SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने जानकारी दी कि संस्था को 14 जुलाई से अब तक कुल पांच धमकी भरे ईमेल मिले हैं, धामी ने सवाल उठाया कि क्या ये महज शरारत हैं या किसी गहरी साजिश का हिस्सा?

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के डीजीपी गौरव यादव और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए कहा –

> “हम पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। हमारी पुलिस और एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।”

मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि सभी धार्मिक स्थल पवित्र हैं, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

फिलहाल श्री हरमंदिर साहिब परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क या विदेशी लिंक तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *