रुद्रपुर, संवाददाता। शास्त्रीनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 12, शास्त्री नगर, ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसके बेटे सुमित की पड़ोस में रहने वाले पप्पू राठौर, राजू राठौर, गुड्डू राठौर व नन्हे राठौर ने पहले मारपीट की और फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन बुधानी को सौंपी थी। विवेचना के दौरान पुलिस को हत्या की जगह आत्महत्या के लिए उकसाने के साक्ष्य मिले। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी पप्पू राठौर पुत्र नन्हे राठौर, निवासी गड्ढा कॉलोनी, शास्त्रीनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।