हादसे ने ली मजदूर की जान, करंट लगने से मौके पर ही मौत

Share the news

निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा, मेडिकल कॉलेज में काम कर रहा था श्रमिक

रुद्रपुर, शनिवार। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे एक श्रमिक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल श्रमिक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय मुजफ्फर अंसारी पुत्र जलील अहमद निवासी ग्राम कनहरिया, पोस्ट डगरूआ, जिला पूर्णिया, बिहार के रूप में हुई है। वह पिछले करीब एक माह से जीएमटी बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर कंपनी के साथ जुड़कर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में लगा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की शाम मुजफ्फर निर्माण कार्य में व्यस्त था, तभी अचानक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, जैसे ही हादसे की खबर मुजफ्फर के रिश्तेदारों को मिली, वे जिला अस्पताल पहुंचे और वहां कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार का मुख्य सहारा भी वही था। उसके पीछे 12 वर्षीय एक बेटी और 10 व 6 साल के दो बेटे हैं, जो अपने ननिहाल में मां और दादी के साथ रहते हैं।

मजदूर की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *