
जम्मू-कश्मीर की वादियों में आज खूनी तांडव मचा। पहलगाम, जहां लोग सुकून और शांति की तलाश में जाते हैं, आज वहां गोलियों की गूंज सुनाई दी। आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। इस हमले में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं।





इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी ली है द रजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक खतरनाक चेहरा है।
इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत गृह मंत्री अमित शाह से बात की और हमले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है – इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे सीमा पार हो या भीतर, आतंकियों को खोज-खोजकर सज़ा दी जाएगी, अमित शाह अब श्रीनगर पहुंच चुके हैं। वहां सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक जारी है।
बैठक में हमले की जांच, सुरक्षा की रणनीति और आतंकियों की तलाश को लेकर बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।