सीमा पर तनाव: पाकिस्तान को भारत की चेतावनी – उल्लंघन हुआ तो मिलेगा कड़ा जवाब

Share the news

भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ‘हॉटलाइन’ पर एक औपचारिक संदेश भेजा है। इस संदेश में 10 मई को बनी आपसी सहमति के उल्लंघन की ओर ध्यान दिलाया गया।

शनिवार को सहमति बनने के कुछ घंटों बाद ही भारत ने पाकिस्तान पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान से इन गतिविधियों को तुरंत रोकने और ज़िम्मेदारी से स्थिति को संभालने की अपील की गई है।

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि शनिवार रात और रविवार सुबह भारत ने इन उल्लंघनों का मजबूती से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने अब तक संयम बरता है, लेकिन यदि संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता या नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हुआ, तो भारत निर्णायक कार्रवाई करेगा।

डीजीएमओ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में फिर से ऐसा कोई उल्लंघन होता है, तो उसका उग्र और दंडात्मक जवाब दिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उस बात का भी ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने सैन्य अधिकारियों को किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तुरंत और उचित जवाब देने की पूरी छूट दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *