इंजेक्शन के बाद किशोर की हालत बिगड़ी, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। फौजी मटकोटा, भूरारानी निवासी पिंकी शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर मुरारानी के एक डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक, 24 जुलाई को उनके बेटे अंशुल शर्मा को खांसी और जुकाम की दिक्कत थी। इलाज के लिए वह मुरारानी स्थित डॉ. गुरदीप सिंह के क्लिनिक गया, जहां इंजेक्शन लगते ही उसकी हालत बिगड़ गई।

 

पीड़िता के अनुसार, इंजेक्शन लगते ही अंशुल बेहोश हो गया, उसके मुंह से झाग निकलने लगे और शरीर नीला पड़ गया। उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, फिर बरेली के राममूर्ति अस्पताल और वहां से फॉरटिस हॉस्पिटल नोएडा रेफर कर दिया गया। हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

 

पिंकी शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह डॉक्टर से मिलने गईं तो वह नशे की हालत में था और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा। उसने खुद को राजनीतिक और पुलिस संपर्क वाला बताया।

 

पीड़िता ने पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *