रुद्रपुर, संवाददाता।
रविवार को रुद्रपुर के रविंद्र नगर वार्ड नं. 37 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 17 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान आशीष उर्फ आकाश पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई की सुबह पुलिस को 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक लड़के ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रकाश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर में आशीष का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला, जिसे परिजनों ने देखकर तुरंत नीचे उतार लिया था।
आशीष की दादी और चाचा के मुताबिक, लड़के ने हाल ही में कक्षा 8 पास की थी और वह किसी लड़की से प्रेम करता था। परिजनों का दावा है कि प्रेम प्रसंग में विफलता के चलते आशीष ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य है।