काशीपुर। प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती का लगातार विरोध किया जा रहा है। शासन- प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी शिक्षकों की मांगों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने भर्ती निरस्त करने की मांग की है। कहा कि ऐसा नहीं होने पर पांच सितंबर के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। वहां पर जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, सुरेश सिंह, इंद्रलाल आर्य, नीलिमा कोहली, योगेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, चितरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।