
युवक की पिटाई और सार्वजनिक अपमान का वीडियो वायरल, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार





हरिद्वार जिले के लंढौरा कस्बे में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग युवक की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि युवक के हाथ बांधकर उसके सिर के आधे बाल मुंडवा दिए गए और फिर उसे पूरे बाजार में घुमाया गया।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक किसी काम से लंढौरा कस्बे पहुंचा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसके हाथ बांधकर उसकी पिटाई की गई। भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि युवक का सिर आधा मुंडवा दिया गया और उसका हुलिया बिगाड़ दिया गया। फिर उसे पूरे बाजार में घुमाया गया और भद्दी गालियां दी गईं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पीड़ित के परिजनों तक पहुंचा, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित युवक के परिजनों ने मंगलौर पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
हरिद्वार एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मामले पर बढ़ रही है चर्चा
इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और बहस का माहौल बना हुआ है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने और सभी दोषियों को पकड़ने में जुटी हुई है।