*”चोरी के इल्जाम में मासूम बच्चे को तालिबानी सजा” पहले बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई, फिर हाथ-पैर बांधकर मरने के लिए रेल ट्रैक पर छोड़ा।*

Share the news

12 साल के बच्चे को मामूली चोरी के इल्जाम में बेरहमी से पीटा गया. तीन लोगों ने उसको डंडे से पीटा फिर जी नहीं भरा तो रस्सी से बांधकर रेलवे लाइन पर छोड़ आए।

मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है. यहां चोरी के आरोप में एक बच्चे के साथ हैवानों जैसा सलूक किया गया. बच्चे को चोरी के आरोप में पहले बेरहमी से पीटा गया फिर उसको रेल की पटरी से बांधकर मारने की कोशिश की गई. हालांकि समय पर पुलिस को जानकारी मिल गई जिससे नाबालिग बच्चे की जान बच पाई।

पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया स्टेशन के पास का है. पीड़ित की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के जौनिपुर निवासी रामानंद सिंह के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है. मामले में नाबालिग बच्चे के पिता ने बताया कि बेवजह लोगों ने उनके बेटे पर चोरी का आरोप लगाया और फिर उसे तालिबानी सजा दे दी. वहीं बलिया की डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्चे की जान बचाई।

आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस

इस मामले में रोशन कुमार, जय राम सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्हें जेल भेजने की तैयारी भी की जा रही है. इस मामले से ये तो साफ है कि अगर पुलिस समय पर ना पहुंचती तो शायद ये हैवान बच्चे की जान ले लेते. तस्वीर में भी साफ देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे को बेरहमी से बांधा गया, डराया गया और डंडे से भी मारा गया।

लोग अब इतने उग्र हो गए हैं की कानून अपने हाथों में भी लेने से गुरेज नहीं करते. ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि लोगों में भय पैदा हो और वह इस तरह की सजा देने से परहेज करें. हालही में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों ने कानून को अपने हाथों में लेते हुए चोरी के आरोप में नाबालिगों के साथ हैवानगी की हदों को पार किया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *