हरियाणा में आप की हार के बाद बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने भी आप के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर सीधा हमला अरविंद केजरीवाल पर किया।
एक्स पर पोस्ट साझा कर स्वाति मालीवाल ने लिखा कि सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे थे। लेकिन मेरे ऊपर भाजपा एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए गए। आप पार्टी ने खुद आज इंडिया एलाइंस से ग़द्दारी करके कांग्रेस की वोट काट रहे हैं।
सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में जमानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है। अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।