नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) को करारा झटका दिया है। रुझानों के अनुसार, भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करती दिख रही है। इस बीच, चुनावी नतीजों पर सियासी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पारंपरिक सीट नई दिल्ली से चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने शिकस्त दी।
स्वाति मालीवाल का तंज – ‘अहंकार रावण का भी नहीं बचा था’
केजरीवाल की हार के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिना नाम लिए उन पर तंज कसते हुए लिखा, “अहंकार रावण का भी नहीं बचा था।” उनके इस बयान को केजरीवाल पर सीधा हमला माना जा रहा है।
चुनावी नतीजों के साथ ही दिल्ली की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। भाजपा की ऐतिहासिक जीत से जहां कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, वहीं आम आदमी पार्टी को हार का बड़ा झटका लगा है।