आरटीओ पुलिस चौकी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पूछताछ के दौरान शौचालय जाने के बहाने एक संदिग्ध फरार हो गया। आरोपी की तलाश में पुलिस और एसओजी की कई टीमें जुटी हैं।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की आरटीओ पुलिस चौकी से पुलिस कस्टडी में लाए गए संदिग्ध प्रेम पाल के फरार होने से हड़कंप मच गया है। प्रेम पाल को कुछ समय पहले नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया गया था। पुलिस के अनुसार, प्रेम पाल हल्द्वानी के एक बड़े कारोबारी के घर हुई चोरी के मामले में संदिग्ध था।
पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी को आरटीओ चौकी लेकर आई थी। इसी दौरान उसने शौचालय जाने की अनुमति मांगी और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि संदिग्ध की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि एक महीने पहले हल्द्वानी के एक बड़े व्यापारी के घर में नेपाल निवासी नौकरानी ने अपने साथियों के साथ लूटपाट की थी। परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर गिरोह ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस इस घटना का खुलासा करने की कोशिश कर रही थी और इसी सिलसिले में प्रेम पाल को हिरासत में लिया गया था। फिलहाल, पुलिस कर्मियों की लापरवाही की जांच की जा रही है।
इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में जुटी हैं और मामले की गहन जांच जारी है।