हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र में महिला योग ट्रेनर की हत्या का खुलासा पुलिस ने 22 दिन बाद कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में फिटनेस योग सेंटर संचालक के छोटे भाई अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से पश्चिमी चंपारण बिहार निवासी आरोपी ने कबूल किया है कि महिला के उसके बड़े भाई से अवैध संबंध थे, जिससे नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर 3 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि मृतका योग सेंटर में काम करती थी और बड़े भाई से उसके संबंधों के चलते अभय को खर्चा देना बंद कर दिया गया था। गुस्से में आकर 30 जुलाई को अभय ने महिला के घर जाकर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और नेपाल भाग गया।
31 जुलाई को मृतका का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, जिसे पहले आत्महत्या समझा जा रहा था। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर अभय को उधम सिंह नगर के नगला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।