रुद्रपुर: हल्द्वानी जा रही पीतलनगरी डिपो की बस पर कुछ युवकों ने अचानक पथराव कर दिया, जिससे बस का पिछला शीशा चटक गया। चालक और परिचालक ने स्थानीय लोगों की मदद से एक किशोर को पकड़ लिया, जबकि पांच अन्य फरार हो गए।
क्या है मामला?
मंगलवार दोपहर रुद्रपुर से हल्द्वानी जा रही बस में डीडी चौक से छह लड़के सवार हुए और शोरगुल करने लगे। यात्रियों के समझाने पर भी वे नहीं माने, जिसके बाद परिचालक ने पीएसी गेट के पास बस रोककर उन्हें उतार दिया।
बस से उतरते ही लड़कों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे बस के पिछले शीशे को नुकसान पहुंचा।
एक किशोर दबोचा, बाकी फरार
चालक और परिचालक ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एक लड़के को पकड़ लिया, जबकि पांच मौके से फरार हो गए। चालक ने यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया और बस को डीडी चौक वापस लाकर खड़ा कर दिया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
सीपीयू प्रभारी गोधन सिंह ने बताया कि पकड़े गए लड़के को आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया। लड़के ने अपने पांच साथियों के नाम बताए हैं, जिनमें से तीन के परिजनों को चौकी में बुलाया गया है।
फिलहाल, चालक ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन बस को चौकी में खड़ा करा दिया गया है। डिपो को भी घटना की सूचना दे दी गई है।