बाजपुर। सोमवार को देर शाम ग्राम कनौरा में लाठी डंडे चले जिसमें पांच लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते ये मारपीट होना बताई जा रही है।
सोमवार शाम गांव निवासी महमूद ओर अनवर के बीच चुनावी रंजिश में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे और ईंट पत्थर चल गए। मारपीट में पहले पक्ष से महमूद, शहनाज, नजमुल और दूसरे पक्ष के अनवर और उसका एक रिश्तेदार घायल हो गया । सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए लोहे की रॉड और हथियार से हमला आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।