Spread the love

उधम सिंह नगर के जाफरपुर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना के बाद फरार चल रहे अपराधियों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एक अनोखा कदम उठाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तमाम पुलिस टीमें बनाई गई हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में एसएसपी मिश्रा ने इन अपराधियों की सार्वजनिक छवि को निशाना बनाते हुए उनके ऊपर घोषित इनाम की राशि हजारों से घटाकर मात्र 5 रुपये कर दी है।

पुलिस के इस फैसले के पीछे एक खास वजह है। बीते दिनों देखा गया कि जब अपराधियों पर बड़ा इनाम घोषित किया जाता है, तो वे इसका मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर सुर्खियां बटोरते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने इस बार उन्हें उनकी ‘औकात’ दिखाने के लिए केवल 5 रुपये का इनाम घोषित किया है। इस कदम का मकसद अपराधियों को यह अहसास दिलाना है कि उनकी हरकतों का पुलिस पर कोई प्रभाव नहीं है और उन्हें कानून से बचना मुश्किल होगा।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के इस फैसले की हर तरफ चर्चा हो रही है और अब देखना होगा कि इसका अपराधियों पर क्या असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *