देर रात निरीक्षण करने अचानक थाना कुंडा एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंच गए, जहां उन्होंने थाना कुंडा का औचक निरीक्षण किया..
एसएसपी ने थाना परिसर की व्यवस्थाओं को जाना तथा अभिलेखों की भी जांच की, इसके अलावा रिकॉर्डों को अपडेट रखने पर जोर दिया, थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षकों को मुकदमों की लंबित विवेचनाओं के तत्परता से गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया.
देर रात निरीक्षण के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कर्मचारी बैरक, सीसीटीएनएस, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क , मालखाना की जांच की गई। उन्होने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर व अपराध रजिस्टर को अपडेट रखे ,थाना परिसर की साफ सफाई रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात में पुलिस गश्त, पिकेट को प्रभावी रूप से करने हेतु थानाध्यक्ष को बताया गया ।