एसएसपी मणिकांत मिश्रा नानकमत्ता में वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर सख्त दिख रहे हैं।
थाना नानकमत्ता क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हुए हमले के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। घटना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।
वन विभाग के अनुसार, ग्राम कैथुलिया में छापेमारी के दौरान वन रेंज रंसाली की टीम पर कुछ तस्करों ने फायरिंग की, जिसमें एक वन आरक्षी घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, कार्रवाई तेज कर दी।
पुलिस द्वारा कांबिंग ऑपरेशन में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें जसपाल सिंह को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।