उत्तराखंड में खेल सुविधाओं को नई पहचान देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने चार प्रमुख शहरों में स्थित खेल परिसरों का नामकरण किया है। इससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत को भी सम्मान मिलेगा।
रायपुर देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य सभी खेल अवस्थापनाओं को अब “रजत जयंती खेल परिसर” के नाम से जाना जाएगा।
रुद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम, साइक्लिंग वैलोड्रोम और अन्य खेल सुविधाओं को नया नाम “शिवालिक खेल परिसर” दिया गया है।
हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरण ताल और अन्य सभी खेल अवस्थापनाओं को अब “योगस्थली खेल परिसर” कहा जाएगा।
वहीं, गौलापार हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, तरण ताल, मल्टीपरपज हॉल और अन्य सभी खेल सुविधाओं को “मानसखंड खेल परिसर” नाम दिया गया है।