पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में रात्रि गश्त, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और नशा तस्करी पर खास फोकस

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बैठक में सभी थाना-चौकी प्रभारियों और अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, नशा तस्करी, महिला-बाल सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।

 

एसएसपी ने बैठक में साफ कहा कि जिले में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना व चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में नियमित चेकिंग करने और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए गए। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और न्यायालय से जारी वारंटों की समयबद्ध तामील सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। नशा तस्करी को समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए एसएसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में शिथिलता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। साथ ही, महिला और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सीपीयू को बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रेट्रो साइलेंसर और काली फिल्म लगे वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शिकायतों पर त्वरित संज्ञान और रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने पर भी बल दिया गया। बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों का हौसला बढ़ाना और लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावनी देना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और तकनीकी साधनों के उपयोग पर जोर दिया गया। बैठक के अंत में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *